डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने सीएचसी- पीएचसी का किया निरीक्षण

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने सीएचसी- पीएचसी का किया निरीक्षण

नितिन कुमार कश्यप  सिराथू तहसील प्रभारी

सिराथू कौशाम्बी।

बेलगाम हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद डीएम मधुसुदन हुल्गी ने तेज कर दी है। शुक्रवार डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को सीएचसी पीएचसी के निरीक्षण कि जिम्मेदारी दी। डीएम ने मजह एक घंटे से कम समय में अस्पताल की मौजूद स्थिति कि अफसरों से तलब की। जाँच में एक दर्जन अधिकारियों को लगाया गया है।

जिसमें बड़ी अव्यवस्था हेल्थ सिस्टम सामने आई।अफसरों ने सीएचसी पीएचसी में तैनात डॉक्टर परामेडिकल स्टाफ नर्स एव्ं वार्ड बॉय कि ड्यूटी से गैर हाजिर होने कि रिपोर्ट दी। डीएम ने CMO को ड्यूटी से गैर हाजिर लोगों को नोटिस देकर जवाब तलब करने और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। 

जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए तमाम प्रयास CMO डॉ संजय कुमार अपनी तैनाती के बाद से कर रहे थे बाजूद उनके बेलगाम हो चुका हेल्थ सिस्टम सुधारने का नाम नहीं ले रहा डीएम ने लपा हेल्थ कर्मियों की‌ जाँच अपने प्रशासनिक अफसरों से कराई। शुक्रवार को एक प्लानिंग के तहत डीएम मधुसुदन में तहसील क्षेत्र के एडीएम तहसीलदार एव्ं नायब तहसिलदार से का चौक निरीक्षण कर मजह एक घंटे में निरीक्षण की रिपोर्ट तलब की। डीएम का निर्देश मिलते ही एक दर्जन प्रशासनिक अफसरों अपने अपने क्षेत्र के समुदायिक व्यवस्था केंद्र एव्ं प्राथमिक व्यवस्था केंद्र में लाश लश्कर के साथ पहुंचे गए।

ग्रामीणों क्षेत्र की व्यवस्था में अफसरों के पहुँचने से हड़कप मच गया। व्यवस्था को दुरस्त करने की कोशिश की गई लेकिन कई सीएचसी पीएचसी मेडॉक्टर से लेकर परमेडिकल स्टाफ नर्स वार्ड बॉय तक ड्यूटी से नदारत मिले कई साल में तो रेजिस्टर पर हाजिरी मिले पर वह मौके से नदारद रहे अफसरों के रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने CMO डॉक्टर संजय कुमार को ड्यूटी से नदारद होने की सूची सौपकर उसने जवाब तलब कर कारण पूछने और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

डीएम मधुसुदन के मुताबिक उनका प्रयास है की आम जनता को ग्रामीणों क्षेत्र में अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए अस्पताल के लापरवाह कर्मियों को सजक करने की कोशिश कि जा रही है यदि व्यवस्था में सुधार नहीं आता तो लापरवाह कर्मोयो के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel