ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में बिना सचिव तैनाती के मस्टर रोल जारी करवाना गलत - सुबाष चन्द्र एडीओ पंचायत

ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में बिना सचिव तैनाती के मस्टर रोल जारी करवाना गलत - सुबाष चन्द्र एडीओ पंचायत

बस्ती। बस्ती जिले के विकासखण्ड कुदरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में किसी सचिव / सिकरेटरी की तैनाती नही है । बिना किसी सचिव तैनाती के ग्राम प्रधान सरिता देवी के द्वारा आनलाइन मस्टर रोल जारी करवाने का मामला प्रकाश में आया है और इतना ही आनलाइन जारी फर्जी मस्टर रोल पर प्रतिदिन 192 -193 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी शर्मिला देवी लगाने में मस्त हैं । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में 196 मनरेगा मज़दूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है । 
 
ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक / महिला मेट और सचिव का पद खाली है हम अपने हिसाब से आनलाइन मस्टर रोल जारी करवाते हैं और जारी मस्टर रोल पर मनचाहा मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाते हैं । ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर चल रहे मनरेगा कार्यों के बारे में जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा के अलावा किसी अन्य को न तो जानकारी देते हैं और न ही किसी कार्य को दिखाते हैं क्योंकि हम अधिकारियों की देख - रेख में फर्जी मनरेगा कार्य करते हैं ।
 
बिना सचिव के तैनाती के ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य को लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । एडीओं पंचायत सुबाष चन्द्र ने फोन के माध्यम से मीडिया को बताया कि ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में किसी सचिव / सिकरेटरी की तैनाती नही है यदि ग्राम पंचायत  जगन्नाथपुर में आनलाइन मस्टर रोल जारी होना गलत है और शासनादेश के ख़िलाफ़ हैं । बिना सचिव के हस्ताक्षर के कोई भुगतान नहीं होगा ।
 
जहां एक तरफ पूरा जिला कावारियां का त्योहार  मनाने में जुटा है वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान सरिता देवी की मिलीभगत से शर्मिला देवी फर्जी मनरेगा मज़दूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में जुटी है । शर्मिली देवी किस पद पर कार्यरत हैं ग्राम प्रधान सरिता देवी ने मीडिया टीम को जानकारी देने से इंकार कर दिया । तकनीकी सहायक श्याम ने कहा कि ग्राम प्रधान सरिता देवी से जानकारी करके चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में आपको बताता हूं । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा ने फोन के माध्यम से मीडिया से कहा कि मैं अभी मीटिंग में हूं बाद में आपसे बात करता हूं ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।