अवैध स्कूल वाहन चलाने पर स्कूल प्रबंधक पर होगी नियमानुसार कार्रवाई – एआरटीओ
– 01 बस, 04 मैजिक वाहनों को कराया बंद, 15 स्कूल वाहनों का कटा चालान
On
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में कप्तानगंज, पड़रौना मार्ग पर अनफिट स्कूल वाहनो के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही की गयी जिसमें 01 बस, 04 मैजिक थाना रवीन्द्रनगर एवं पड़रौना बन्द किये गये तथा 15 अन्य वाहनों पर विभिन्न अभियोगो में चालान किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने अवगत कराया है कि गुरुवार को शासन के निर्देश के क्रम में स्कूल वाहनो के प्रति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कोई भी अनफिट स्कूल वाहन का संचालन नही किया जाना है। कोई भी अनफिट स्कूल वाहन पाया जाता है तो उनके विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। इस सम्बन्ध में समस्त विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एवं विद्यालय परिवहन यान समिति के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।
तथा अनफिट समस्त स्कूल वाहनो को कार्यवाही द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि अपने अनफिट स्कूल वाहनो का फिटनेस तत्काल करा लें फिटनेस कराये जाने की अन्तिम सीमा शासन द्वारा 10 अगस्त 2024 तक रखी गयी है। जो स्कूल वाहन चलने योग्य नही है उनको कार्यालय पर सम्पर्क कर 03 दिवस के अन्दर सरेण्डर करा लें तथा पंजीयन निलम्बन करा लें।
पंजीयन निलम्बन के पश्चात यदि कोई स्कूल वाहन संचालित पाया जाता है तो उसकी पूर्णता जिम्मेदारी स्कूल प्रबन्धक की होगी तथा उनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से भी कारवाही की जायेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List