जिला पोषण समिति की हुई बैठक
On
देवरिया 1 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में हुई,जिसमें विकास खण्ड बरहज में पैना, भडसरा, बढ़या हरदों, भागलपुर में मईल, सदर में खोराराम में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सम्बन्धित ए0डी0ओ0 पंचायत सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी को समन्वयक स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु सीडीओ ने निर्देश दिया। बच्चों को गर्म पका भोजन आदि कि समीक्षा की।
8 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत निर्मित हो रहे 115 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में ससमय एवं शासन द्वारा निर्धारित 18 मानको को पूर्ण करने हेतु 8 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रधान में उषा देवी, ग्रा0पं0गुद्दीजोर, रामपुर कारखाना, रमेश यादच, मुजहना लाला, रामपुर कारखाना, सीमा चौहान, बैकुण्ठपुर रामपुर कारखाना, सुरेन्द्र सिंह, आमघाट, रामपुर कारखाना, राबड़ी देवी, पहाड़पुर, बैतालपुर, मनोज मद्धेशिया बेलवा, देसही, जावेद अहमद, हरैया-देसही, जैनब खातुन, डुमरी रामपुर कारखाना थे।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
देवरिया। उत्कृष्ठ कार्य कर रही गौरी बाजार परियोजना की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें संध्या शर्मा- लवकनी, रीता उपाध्याय- रैश्री, प्रेमलता सिंह बागापार, गीता यादव- सवालक्ष्मण, गुडिया- पथरहट, कनक देवी-रामपुर, संध्या- मठियामाफी, पूनम देवी- मठियामाफी, चंदा- पाननकुण्डा, नीलम पाण्डेय-पाण्डेय भिस्वा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्वेश पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, कृष्ण कान्त राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, अवधेश कुमार सिंह अपर सांख्यिकीय अधिकारी, के0के0 सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, विश्वदीपक पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुरेश तिवारी, मण्डलीय समन्वयक, यूनिसेफ, कमलेश पाण्डेय, समस्त मुख्य मुख्य सेविका उपस्थित थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List