सावन पर्व प्रकृति से संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है ।

आओ सखी वृक्ष लगाए-डॉ0 रश्मि शुक्ला। 

सावन पर्व प्रकृति से संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है ।

मेजा प्रयागराज। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सावन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष समाज सेविका डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने की दृष्टि से ही पेड़ पौधों में ईश्वरीय रूप को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान अनेक ग्रन्थो में बताया गया है। सावन पर्व प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है यह महीना पुण्य प्राप्ति,मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा अर्जित करने के लिए भी लाभकारी है। 

सावन में पौधा रोपण शुभ कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।वृक्ष की पूजा करने से हमें आशीर्वाद प्राप्त होता है तापमान को नियंत्रित करने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना उसका दायित्व है। पौधा लगाइए और उसको जीवन प्रदान कीजिए उसकी रक्षा कीजिए जैसे आप अपने संतान की रक्षा करते हैं वैसे ही पौधे को लगाकर पौधे की देखभाल करें। डॉली ने कहा वृक्षों को जीवन का प्रतीक मानते हुए उनकी पूजा और रोपण कर हम पृथ्वी के साथ अपने संबंधों को प्रगाण तथा पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं।

रचना ने कहा कि जिसकी संतान नहीं है उसके लिए वृक्ष संतान है।सुुमन ने कहा कि वृक्षो में विद्यमान देवी देवता पूजा करने वालों की मनोकामना पूरी करते हैं।अन्नपूर्णा ने कहा विधि पूर्वक पौधारोपण करने से स्वर्ग का सुख प्राप्त होता है और तीन जनमो के पाप नष्ट हो जाते हैं।शोभा ने कहा कि पद्म पुराण में कहा गया है कि पीपल का एक पौधा लगाने से मनुष्य को सैकड़ो यज्ञ के पुण्य की प्राप्ति होती है पीपल के दर्शन से पापों का नाश,स्पर्श से लक्ष्मी की प्राप्ति और प्रदक्षिणा करने से आयु बढ़ती है। छाया ने कहा कि गणेश और शिव को प्रिय शमी का पौधा लगाने से आरोग्य मिलता है।

सिंपल ने कहा कि श्री हरि का प्रिय आंवले का पौधा लगाने से श्री की प्राप्ति होती है।समीना ने कहा कि अर्जुन,नारियल,बरगद का पौधा लगाने से हमको संतान सुख समृद्धि के लिए है।नीलिमा ने कहा पीपल नीम बिल्व गुड़हल और अश्वगंधा के पौधे लगाना चाहिए।शकीला ने कहा कि वृक्ष हमको हरियाली देते हैं पर्यावरण स्वच्छ रखने हैं और मानव, पशु पंक्षी को आहार मिलता है। संगीता ने कहा कि जो हम ईश्वर को चढ़ाते हैं उन सभी फल का हमें पौधा अवश्य लगाना चाहिए जैसे हम बेल पत्री शिवजी को चढ़ाते हैं तो बेल का एक पौधा हमको अवश्य लगाना चाहिए। किरण ने कहा कि हमें सभी पर्व पर एक पौधा उपहार में देना चाहिए।

 सिंपल ने कहा कि इस समय पर्यावरण अनुकूल रहता है इसलिए सबको वृक्ष लगाना चाहिए। नीतू ने हरियाली अमावस्या पर्व की विस्तृत जानकारी दी कहां की इस दिन पीपल की पूजा और पौधारोपण का भी विधान है।सबने मिलकर सावन के गीतभजन गाए।


About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|