लेखपाल पर आरोप लगाने की होगी जांच-आरोप गलत पाये जाने पर होगी कार्यवाही
सहजनवां तहसील के एक हल्का लेखपाल के ऊपर लगा था आरोप
On
सहजनवा/गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिपरौली ब्लाक के अंतर्गत गत आने वाले बनौडा ग्राम सभा के रहने वाले भोला सिंह पुत्र रामपत सिंह ने जिलाधिकारी गोरखपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि हमारी जमीन गाटा संख्या 678,200,का फाट लगाने के लिए हल्का लेखपाल के द्वारा बीस हजार रुपये की मांग किया जा रहा है।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि भोला सिंह के शिकायती पत्र पर कुछ कथाकथित पतलकार लोग मीडिया ग्रुप पर ब्रेकिंग खबर बना कर हल्का लेखपाल पर बीस हजार रुपये मागने का आरोप लगाकर खबर प्रसारित किया गया वही जब इस पूरे मामले की जानकारी लिया गया तो पता चला कि बनौडा व अमतौरा के कुछ कास्तकारों का जमीन है।
जिसका गाटा नम्बर 200,ख, ख, ग व गाटा नम्बर486 व गाटा संख्या 678है इन सभी गाटा मे तमाम कास्तकार है वही कास्तकार राजीव रंजन उर्फ लला सिंह का कहना था कि हल्का लेखपाल गांव पर कई बार पैमाइस करने के लिए आए लेकिन सभी कास्तकार मौके पर उपस्थित नही हुए जिसके कारण फ़ाट नही लग पाया और लेखपाल कई बार आए और चले गए वही उनका कहना था कि जो व्यक्ति हल्का लेखपाल पर रुपये मागने का आरोप लगा रहा है वह आरोप पूरी तरह से फर्जी आरोप है।
गांव में जब भी लेखपाल आए उस समय पर यही ब्यक्ति नही मौजूद रहता है और हल्का लेखपाल पर फर्जी आरोप लगाकर दबाव बना रहे हैं,अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी कास्तकार मौके पर जाकर अपना बयान दर्ज करायेगे। वही हल्का लेखपाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है हमारे द्वारा कोई भी रुपये की मांग नही किया गया है मै जब भी पैमाइश के लिए गया हूं तब तब यह ब्यक्ति मौके पर नही उपस्थित रहे हैं और इनको कई बार बुलाया गया लेकिन यह नही आए हैं और इनके द्वारा तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जिसपर रिपोर्ट के क्रम में बताया गया है कि आप धारा 24कराने के लिए आदेश करावे उसके बाद से यह लोग मेरे ऊपर मीडिया ग्रुपो मे ब्रेकिंग खबर चला कर दबाव बनाने की कोशिस कर रहे हैं।वही तहसीलदार राकेश कनौजिया ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा और आरोप फर्जी मिलने पर फर्जी आरोप लगाने वाले के साथ साथ मीडिया ग्रूपो मे फर्जी ब्रेकिंग खबर चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List