अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल,  मरीजो के साथ खिलवाड़,जिम्मेदार मौन,

बीए पास कंपाउंडर के द्वारा मरीजो की हो रही देखभाल

अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल,  मरीजो के साथ खिलवाड़,जिम्मेदार मौन,

अस्पताल के अंदर संचालित हो रहा अवैध मेडिकल स्टोर

अंबेडकरनगर। जनपद के कोने कोने में अवैध रूप से फल फूल रहे अस्पतालों पर कोई प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। इलाज के दौरान मौतें होने का सिलसिला जारी है बावजूद जिम्मेदार ठोस कदम अवैध अस्पताल संचालकों पर नहीं उठा पा रहे हैं। वही अस्पताल के संचालक डॉक्टर निडर होकर मरीजों का इलाज करते हुए देखे जा रहे हैं। कहीं बिना डिग्री के तो कही बिना अस्पताल रजिस्ट्रेशन के, अगर डिग्री भी है तो आयुर्वेद की इलाज कर रहे एलोपैथिक का कंपाउंडर भी बीए पास होकर सहयोग कर रहा है।
 
यह अस्पताल टाण्डा के केदारनगर बाजार में पहाड़पुर मोड़ पर एक बेशमेंट मे संचालित हो रहा है। जहाँ पर दिनभर सैकड़ो मरीजो का इलाज किया जाता है। मरीजो को भर्ती भी किया जाता है। साथ ही अंदर में ही अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन भी किया जा रहा है। मीडिया पड़ताल में चिकित्सक ने मरीज को भर्ती कर इलाज कर रहा था।
 
जिसका इलाज किया जा रहा था साथ ही आधा दर्जन से आधिक मरीज मौके पर इलाज के लिए बैठे भी थे। बीए पास कंपाउंडर के द्वारा मरीजो का देखभाल किया जा रहा था। जिस बात को उसने  स्वयं कबूल किया है। वही चिकित्सक की डिग्री भी यहाँ की नही थी डिग्री आयुर्वेद का होते हुए भी उसके द्वारा एलोपैथिक दवाओं से मरीजो का इलाज किया जा रहा था।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel