बन्दर के हमले से महिला जख्मी ! ग्रामीणों में दहशत

शिवली, जयचन्दपुर में नहीं थम रहा बन्दर का आतंक

बन्दर के हमले से महिला जख्मी ! ग्रामीणों में दहशत

शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत शिवगढ़ के शिवली वार्ड व जयचन्दपुर मजरे बैंती में बंदर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह करीब 8  जयचंदपुर में अपनें आंगन में फूल तोड़ रही बृजरानी पत्नी स्व. कृष्ण कुमार तिवारी के ऊपर बन्दर ने हमला कर उन्हे घायल कर दिया। बन्दर के हमले से जख्मी बृजरानी को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया।
 
वहीं पूर्व में जयचंदपुर की रहने वाली आशा मंजू पत्नी रामशरण, रीता पुत्री रामरती को जख्मी करने के साथ ही शिवली के रहने वाले कई लोगों के ऊपर हमला कर घायल कर चुका है। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन ने बताया कि बन्दर के हमले से घायल वृद्ध महिला अस्पताल आई थी जिनका उपचार कर घर भेज दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel