मामूली विवाद पर युवक की हत्या 

मामूली विवाद पर युवक की हत्या 

बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम धरसंडा मजरे नंगापुरवा निवासी हंसराज यादव की लाठी डंडे से पीटकर हुई निर्मम हत्या। मामूली कहा सुनी को लेकर बहरौली पंचायत के अब्बास नगर निवासी शरीफ अंसारी व शफीक अंसारी ने हंसराज यादव पर लोहे की राड से सोमवार की रात करीब 10 बजे हमला बोल दिया,चोट इतनी गहरी थी की अस्पताल लेकर जाते समय हंसराज की मौत हो गई ,परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 
मृतक हंसराज यादव कुर्सी पावर हाउस पर संविदा पर रहकर लाइनमैन का काम करता था आरोपी और मृतक एक दूसरे से परिचित थे सिगरेट पीने को लेकर दोनों में गाली गलौज के बाद हाथापाई हुई इसी बीच मौका पाकर शरीक ने अपने भाई शरीफ को बुला लिया फिर दोनों ने लोहे की राड से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया सर पर गहरी चोट आने से हंसराज की हालत गंभीर हो गई परिजन उसे आनन फानन में लखनऊ अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया।
 
पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक की डेथ बॉडी गांव पहुँची तो परिजनों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया इस बीच पुलिस को जाम हटाने के लिए हाथ पांव फूलते नजर आए सूचना पाकर सदर विधायक सुरेश यादव भी मौके पर पहुँचे और परिजनों को किसी तरह शांत कराया ।मामला दो समुदाय होने की वजह से क‌ई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई साथ में पीएससी फोर्स भी गांव में डेरा डाले रखा।थाना कुर्सी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्यवाही सुरु कर दी गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।