अलर्ट:बिन बरसात स्कूलों में आतिशी ने की छुट्टी

अलर्ट:बिन बरसात स्कूलों में आतिशी ने की छुट्टी

दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अब पानी से डर लगने लगा है। दरअसल गुरूवार को 100 मिमी. से ऊपर बरसे बरसाती पानी ने एक बार फिर ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके से लेकर कई अंडर पास समेत भीड-भाड वाली सडको पर घुटने- घुटने तक जलभराव कर दिया। इससे पहले शनिवार को  एमसीडी  के निकम्मेपन से जलभराव में तीन छात्रो की मौत से भी सबक नहीं लिया। और पूरी दिल्ली में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जल मंत्री आतिशी को दिल्ली में  एमसीडी के जलजले की सूरते हाल पता चल गई है। इसी के चलते गुरूवार 1 जुलाई को तमाम स्कूलों की घंटी बजाकर छुट्टी कर दी।

मंत्री ने जलभराव के समाधान की बजाए छुट्टी जैसे आसान तरीकों को अपना लिया है। परेशान जनता ने यहां तक कह डाला कि अब इतिंहा हो गयी है। आतिशी की भी छुट्टी कर देनी चाहिए। दरअसल आसमानी आफत के आगे बेबस दिखते राजधानी दिल्ली के प्रशानिक ढांचे के फेल्योर की और इशारा कर रहा है। आसमानी आफत के आगे वल्ड क्लास सिटी दिल्ली को शासकों ने किस हाल में ला खडा किया है। इससे तो ये ही लगता है कि  ओल्ड राजेन्द्र नगर के बाद दिल्ली सरकार अब किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। जलमंत्री आतिशी ने सभी स्कूलो और कोचिंग संस्थानो को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि जलभराव को लेकर  एमसीडी, पीडब्ल्यूडी ,समेत तमाम सिविक एजेंसियों के हेल्प लाइन नंबर काम नहीं कर रहे है। घंटियां घनघनाती रहती है और सरकारी अमला चैन की नींद में सोया रहता है। तब किससे  उम्मीद करे? दिल्ली सरकार ने रेड एलर्ट पर  स्कूलों  की छुट्टी तो कर दी है लेकिन बचाव-बचाव की चीखें मारते हुए डूबने वालो की सुनने वाला कोई नहीं है।  बता दें कि छतर पुर के असौला गांव के फतेह पुर बेरी की वाल्मिकी बस्ती तीन बार बरसाती आफत में डूब चुकी है। 28 जून, 27 जुलाई, और 31 जुलाई को वाल्मिकी बस्ती मे बारिश का पानी  घरो में 5  फीट तक भर गया। वाल्मिकी बस्ती के लोग एमसीडी के आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर-155203  पर फोन लगाते रहे। किसी ने फोन तक नहीं उठाया।

यहां तक की पुलिस और फायरब्रिगेड कंट्रोल रूम में  खूब फोन मिलाया। घंटिया बजती रही,अटैंड नहीं किया गया।अब 155203  नंबर पर टेप चल रहा है कि यह नंबर उपलब्ध नहीं है। जबकि सरकार ने दो दिन पहले ही तमाम मीडिया में इस नंबर पर आपातकालीन 24 घंटे सेवाएं मिलने का दावा किया गया था। आज भी बस्ती के लोग 5 फीट पानी में अपने बच्चों को लेकर हर सरकारी अमले से लेकर छतर पुर के विधायक करतार सिंह तंवर, पार्षद सुरेंद्र तंवर और सांसद रमेश विधुडी को बस्ती में आने की गुहार करते रहे। लेकिन तीनों जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों की अब तक सुध तक नही ली है। यहां के लोग तीनों जन प्रतिनिधियों से खासे खफा हैं।

 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel