दो बाइक में टक्कर मे इकलौटे बेटे की मौत पिता हुआ बेसाहरा

दो बाइक में टक्कर मे इकलौटे बेटे की मौत पिता हुआ बेसाहरा

बस्ती। बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे के पास राम जानकी मार्ग पर डंपर से बचने के चक्कर में दो मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने 22 वर्षीय उत्तम को मृत घोषित कर दिया। जबकि जबकि दूसरे चालक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुदरहा चौकी प्रभारी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बछईपुर निवासी उत्तम 22 पुत्र दयाराम सोमवार को अपने रिश्तेदारी में गए थे। दोपहर में करीब डेढ़ बजे वापस आते समय वह बैसिया चौराहे से आगे लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती एहतमाली निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र पुत्र लालचंद्र की मोटर साइकिल से आमने-सामने से टक्कर हो गई। चर्चा है कि एक डंपर तेज रफ्तार से गुजरा, जिससे बचने के चक्कर में दोनों मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
घायलों को पुलिस एवं ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा पहुंचा जहां चिकित्साको ने जांच पड़ताल के बाद उत्तम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्तम तीन बहनों में इकलौता छोटा भाई था। उसके पिता दयाराम खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उत्तम के आकस्मिक मृत्यु से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel