रक्तदान से बढ़कर और दूसरा कोई दान नहीं है-योगेश शुक्ल।

रक्तदान से बढ़कर और दूसरा कोई दान नहीं है-योगेश शुक्ल।

मेजा प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के अन्तर्गत कोटहा गांव में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सौ लोगों ने रक्तदान किया।रविवार को संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की ब्लड बैंक की दो टीमें व मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल काल्विन ब्लड बैंक की दो टीमें लगी थी। रक्तदान शिविर में पहुंचे भाजपा नेता योगेश शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए।रक्तदान महादान है इस दान से बढ़कर और कोई दूसरा दान नहीं है।
 
इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। संत निरंकारी मिशन के प्रबंधक आर बी सिंह ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। शिविर में संचालक सतीश रामकुमार नागेन्द्र कुमार व इंद्रमणि पटेल ने मुख्य सहभागिता निभाई।इस मौके पर जयशंकर पाण्डेय,जयशंकर भारतीया,हरिकांत पाण्डेय,विनय शुक्ला,हरिमोहन पाण्डेय,गीता भारतीया व डाक्टरों की टीम में डॉ सुशील कुमार मिश्रा,डॉ अनिल कुमार तिवारी,डॉ अंजली पाल डॉ पूनम यादव कामता कुमार सहित धननिरंकार के अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel