कोयले की अवैध चल रही भट्टीयो पर एसडीएम की कार्रवाई भट्टी संचालकों में मचा हड़कंप
On
महराजगंज / रायबरेली: हैदरगढ़ मार्ग पर क्षेत्र से लौट रहे एसडीएम की नजर ट्रैक्टर से डीसीएम पर लद रही कोयले से भरी बोरियों पर पड़ी। एसडीएम ने मौके पर दोनों वाहन चालकों से कोयले से संबंधित अभिलेख तलब किया। कोयले से सम्बन्धित कोई भी कागजात वाहन चालक नही दिखा सके। एसडीएम ने कोयले के अवैध ट्रांसपोर्टिंग को देखते हुए दोनों वाहनों को रात्रि में ही कोतवाली पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी को पत्र भेज कर भट्टी का संचालन कर रहे भट्टी संचालक के साथ ही दोनों वाहनों के वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं ।एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध भट्टी का संचालन कर रहे भट्टी संचालकों में हड़कंप मचा है।
शनिवार की रात 8:30 बजे के करीब एसडीएम राजितराम गुप्ता को महाराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर सड़क के किनारे वाहन संख्या यू पी 42 सी टी- 7064 तथा ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूपी 33 बी 4- 16 37 पर कोयले से भरी हुई बोरियों का ट्रांसफर किया जा रहा था। एसडीएम ने रात में संदिग्ध गतिविधियां देख दोनों वाहन चालकों को बुलाया ।चालकों ने पूछताछ में एसडीएम को बताया क्षेत्र के समसपुर हलोर गांव निवासी अयाज पुत्र मोहम्मद नफीस की कोयला भट्टी से यह कोयला ला रहे हैं। चालको द्वारा कोयले से संबंधित कोई वैध कागजात ना दिखाए जाने पर एसडीएम राजितराम गुप्ता द्वारा कोयले का संदिग्ध परिवहन मानते हुए डीसीएम एवं ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही भट्टी संचालक मोहम्मद अयाज एसडीएम के पास पहुंचे ।बताया उनके पिता नफीस की मृत्यु हो गई है। भट्टी का लाइसेंस उनके नाम है यह पूछने पर कि कोयला भट्टी कब से चला रहे हैं बताया ढाई महीने पहले से। भट्टी संचालक ने अपने बयान में यह भी कहा है पिता नफीस की मृत्यु के बाद चार अदद भट्टी का नवीनीकरण विगत 10 जुलाई को कराया जा चुका है।
एसडीएम श्री गुप्ता ने क्षेत्रीय वनाधिकारी नावेद सिद्दीकी को रविवार को पत्र लिखकर कोयला भट्टी के पास लकड़ी के अवैध भंडारण ,बिना लाइसेंस के कोयला भट्टी का संचालन करते हुए कोयला निर्माण एवं अवैध परिवहन के उद्देश्य से पकड़े गए डीसीएम व ट्रैक्टर के वाहन स्वामी व लाइसेंस उल्लंघन में संचालित कोयला भट्टी के संचालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। एसडीएम की इस कार्रवाई से वन एवम पुलिस को साधकर कोयला भट्टी के संचालन कर रहे संचालकों में हड़कंप है उधर क्षेत्रीय वनाधिकारी नावेद सिद्दीकी ने बताया एसडीएम का पत्र मिला है। भट्टी संचालक और दोनों वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई
22 Jan 2025 19:31:06
उत्तर प्रदेश के जनलोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ संगम में डुबकी लगाई यह महाकुम्भ 2025 सनातन गौरव का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List