सफाई कर्मी गायब, गांव में पसरी गंदगी
सफाई कर्मी के न आने से ग्रामिणों में आक्रोश
On
बलरामपुर गांव में एक साल से सफाई कर्मी न आने की वजह से गंदगी का अंबार लगा है। परेशान लोगों को अपने घरों के सामने सड़क व नालियों की सफाई खुद ही करनी पड़ रही है। ऐसे में लोगों के अंदर विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। विकास विभाग के पास सफाई कर्मचारियों की कमी नहीं है। ग्राम पंचायतों में इनकी तैनाती भी है लेकिन अफसरों की लापरवाही की वजह से सफाई कर्मचारी काम पर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई गांव ऐसे हैं, जहां गांव के लोग सफाई कर्मचारी को पहचानते तक नहीं हैं। ग्राम पंचायत मोतीपुर सेमरी में एक साल से सफाई नहीं हुई है।
घरों से निकलने वाला कूड़ा खुले में एकत्रित किया जाता है। ऐसे में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं। इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो त्योहार पर मजदूर लगाकर साफ सफाई करवा दी जाती थी, लेकिन इस बार त्योहार पर भी सफाई नहीं हुई। गांव के लोगों को खुद ही अपने घरों के बाहर सड़क व नालियों की सफाई करनी पड़ रही है। कई स्थानों पर नालियां चोक होने की वजह से सड़क पर गंदा पानी भर रहा है।
इससे आवागमन में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के जगतराम बी डी सी, रामू,दुर्गा प्रसाद,घनश्या,दुखराम,विनोद, राकेश,राजनेत, बाला प्रसाद, राकेश ,बड़कऊ यादव ,आदि ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने की मांग की है। सहायक पंचायत अधिकारी संजीव कैराती ने कहा कि सफाई कर्मी को भेज कर सफाई कराई जायेगी । तैनाती के बाद भी सफाई कर्मी के न पहुंचने पर कार्रवाई की जाएगी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
आरटीओ में क्यों जरूरी हैं दलाल, कितनी परेशानी आती है लोगों को
05 Sep 2024 17:05:45
कानपुर। अभी हाल ही में कानपुर नगर आरटीओ कार्यालय में पुलिस ने लगभग एक दर्जन दलालों को पकड़ा था। और...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा के लिए भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने सीमित स्लॉट खोले
03 Sep 2024 17:27:27
International Desk ढाका । बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा की...
Comment List