भीषण एक्सीडेंट में तीन की मौत,अन्य घायल

भीषण एक्सीडेंट में तीन की मौत,अन्य घायल

विंध्याचल। थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत खम्हरिया दमुआन गाँव के सामने मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर सुबह पांच बजे प्राइवेट बस की टक्कर से आटो सवार एक बुजुर्ग व दो महिलाओं की मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। भीषण दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बच्चों व महिलाओं की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े।  निजी बस चालक भाग निकला। घायल विजय बहादुर ने बताया कि प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के धानापुर उग्रसेनपुर, कठौता जलालपुर गांवों से कड़ेधाम के बाद दर्शन-पूजन करने माँ विंध्यवासिनी धाम जा रहे थे।
 
भीषण एक्सीडेंट में तीन की मौत,अन्य घायलउसने बताया कि मृतकों में कल्लू चौहान 60 वर्ष पुत्र स्व०श्रीनाथ फोटो देवी पत्नी राधेश्याम 52 तथा रेशम देवी पत्नी मुलायम 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। आटो में कुल 13 लोग सवार थे। चौकी प्रभारी ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग व दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकिबच्चे की हालत गंभीर होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में बुल्ले चौहान सोमारी देवी कुंदन शामिल हैं। नगर पुलिस अधीक्षक नीतेश सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता ने  दो घंटे बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel