स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने शक्ति केंद्र पर ग्रामीणों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
मिल्कीपुर अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र कहुआ पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 112 एपिसोड कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात खत्म होने के बाद मौजूद ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के नेता एवं विधायक से जब मीडिया सवाल पूछता है, तो अजीबोगरीब स्थित हो जाती है। क्योंकि हिंदुत्व का केंद्र कहे जाने वाले अयोध्या धाम से हम लोक सभा का चुनाव हार गए, 400 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर बनने के बाद लोगों ने भाजपा को वोट किया और जिन्होंने वोट नहीं दिया वह भी अब पछता रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि अयोध्या हार की भरपाई करने का मौका आपके पास है। क्योंकि मिल्कीपुर में उपचुनाव है भारी से भारी संख्या में घरों से निकलकर भाजपा को वोट करें उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के लिए कुछ अच्छा सरकार करेगी मिल्कीपुर का उत्थान होगा। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर संयोजक अखिलेश दुबे की अध्यक्षता में किया गया था, इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, खुन्नू पाण्डेय मिल्कीपुर मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, राम सजीवन मिश्रा, श्याम नारायण पाठक,अभिषेक तिवारी, अखिलेश पांडे, सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Comment List