वर्षों से ग्रामीणों के लिए जलभराव बनी समस्या 

ग्रामीणों ने जिम्मेदारो से कई बार की शिकायत पर नहीं मिली निजात

वर्षों से ग्रामीणों के लिए जलभराव बनी समस्या 

लखीमपुर खीरी।
 
लखीमपुर शहर से सटी ग्राम पंचायत लखीमपुर देहात में करीब पंद्रह वर्षों से जल भराव की समस्या से ग्रामीण व पास के शहर वासियों को दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। लखीमपुर शहर के मोहल्ला शास्त्री नगर, कपूरथला का पानी शहर से सटे प्लाटो व ग्राम पंचायत लखीमपुर देहात में कई जगह जाकर भर जाता है जिससे वहां के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों व पास के  मोहल्ला शास्त्री नगर के निवासियों द्वारा वर्षों से बनी इस जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार ग्राम प्रधान व एस डी एम सहित जिम्मेदार अधिकारियो से शिकायत की गई पर इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया।
 
जबकि पास में ही ला मटिना इंटर कॉलेज है आस पास में काफी बस्ती है, जहाँ के लोगों कों इस जलभराव इतनी दुर्गन्ध आती है की लोगों का रहना भी मुश्किल हो रहा है। जल भराव की इस समस्या से कई प्रकार की बीमारिया भी फैलने की आशंका है। परन्तु जिम्मेदारो द्वारा यह बताया गया की वहां पर कोई नाला नहीं है। वहीं शनिवार को जब ग्रामीणों द्वारा जे सी बी से नाले की खुदाई की गई तो रोड के किनारे एक नाला भी निकला है l
 
जो को कई वर्षों से सफाई ना होने की वज़ह से चोक पड़ा था, वहीं मौके पर देखा गया तो कई नालिया भी चोक पड़ी है जिससे पानी निकले में दिक्कत होती है। जिसको लेकर पुनः ग्राम प्रधान से शिकायत लखीमपुर देहात के ग्रामीणों द्वारा की गई जिस पर प्रधान द्वारा अस्वासन दिया गया है की जल भराव की समस्या से जल्द निजात दिलाया जायेगा। अब देखना यह है की कब तक प्रधान ज़ी द्वारा इस समस्या से ग्रामीणों कों निजात दिलाई जाती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,
संजीव-नी।