बहुजन समाज मैं जन्मे महापुरुषों का बलिदान अधूरा रह गया है। चंद्र शेखर रावण।

गली-गली घर-घर  लोगों को जागरूक करें तथा एक-एक वोट आजाद समाज पार्टी को देने के लिए प्रेरित करे।

बहुजन समाज मैं जन्मे महापुरुषों का बलिदान अधूरा रह गया है। चंद्र शेखर रावण।

ब्यूरो प्रयागराज।
फूलपुर छेत्र के रुदापुर स्थित एक अतिथि गृह में भीम आर्मी के संस्थापक आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज मैं जन्मे महापुरुषों ने जो बलिदान दिया था वह अधूरा रह गया है। उसी को पूरा करने आया हूं। 
 
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि गली-गली घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें तथा एक-एक वोट आजाद समाज पार्टी को देने के लिए प्रेरित करें तभी बहुजन समाज के नौजवानों बुजुर्गों महिलाओं पर हो रहे जुल्म से मुक्ति मिलेगी तथा आगामी 10 वर्षों में मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
 कहा कि फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में मेहनत के साथ आजाद पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता को मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी।। उन्होंने कहा आपके लिए विकास के नए आयाम तभी लिखे जाएंगे जब आप अपनी बोर्ड की कीमत पहचान कर समाज पार्टी की प्रत्याशी को विधायक बनाने का काम करेंगे 
 
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके सारे कार्य चुटकी बजाते हो जाएंगे 2027 में यदि अपने संकल्प के साथ आजाद समाज पार्टी के सरकार बनाने के लिए हर घर में दस्तक देते हुए वोट देने के लिए जागरूक करेंगे। जनसभा के अंत में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए आजाद समाज पार्टी की नीतियों एवं उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस मौके पर भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। 
 
 प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ विधानसभा अध्यक्ष अंशुमान वर्मा नीरज गौतम नरेंद्र गौतम अनिल कुमार फतेह बहादुर शशिकांत आजाद राम अभिलाष सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।