झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलेगा अभियान : दिव्या 

झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलेगा अभियान : दिव्या 

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने झोलाछाप डॉक्टरों, अपंजीकृत क्लिनिकों तथा पैथोलॉजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।  कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन एक माह का विशेष अभियान चलाएगा। सभी तहसीलों के एसडीएम संबंधित एमओआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर अपंजीकृत अस्पतालों, क्लिनिक, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे। इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं उनके द्वारा की जाएगी  कार्रवाई में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
 
डीएम ने जनपद के समस्त एलोपैथिक डॉक्टरों से सीएमओ कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध किया साथ ही जनपदवासियों से अपील किया किया कि वह केवल पंजीकृत चिकित्सकों एवं अस्पतालों में ही ईलाज कराएं। झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।
 
इस सम्बन्ध में सी एम ओ ने बताया है कि जनपद में कुल 136 पंजीकृत हॉस्पिटल, 62 क्लिनिक, 57 अल्ट्रासाउंड सेंटर 54  पैथोलॉजी का पंजीकरण ही सीएमओ कार्यालय में हुआ है। सभी एमओआईसी अपने-अपने क्षेत्रों के एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

 हिल्सा मछली इस साल दुर्गा पूजा में बांग्लादेश से भारत नहीं आएंगी, यूनुस सरकार ने निर्यात पर लगाया प्रतिबंध  हिल्सा मछली इस साल दुर्गा पूजा में बांग्लादेश से भारत नहीं आएंगी, यूनुस सरकार ने निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
International Desk  दुर्गा पूजा के आगमन के साथ ही बंगाल के घरों की रसोई सरसों के मसाले में लिपटी हिल्सा...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।