कुमारगंज में युवक ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

कुमारगंज में युवक ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

मिल्कीपुर,अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के कस्बा कुमारगंज निवासी एक युवक ने अज्ञात कारण से घर में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसका पता चला तो वे उसे गंभीर हालत में पहले बाजार के स्थानीय अस्पताल तथा सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां हालत चिंताजनक होने से उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर डाक्टरों ने रेफर किया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक अनुपम अग्रहरि पुत्र श्यामू अग्रहरि के परिजनों की मानें तो अनिल कुमार को जब लगातार उल्टियां होने लगी और उनसे पूछा जाने लगा कि क्या हुआ तो वह पहले कुछ बताना नहीं चाह रहे थे जब हालात और बिगड़ती चली गई तो उन्होंने जहर खाने की बात बताई थी। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,
संजीव-नी।