कंटेनर की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
सिराथू कौशाम्बी।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे में तेज रफ़्तर होकर नाले में पलट गया। इस दौरान पैदल जा रही एक महिला भी पिकअप की चपेट में आ गए लोगों ने घायल पिकअप चालक और महिला को अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।कानपुर जिले के कल्याण र थाना क्षेत्र के स्थित नूरपुर निवासी लवकुश पुत्र लवलेश पिकअप चालक है।
लवकुश ने बताया कि वह शनिवार को पिकअप में टमाटर लेकर मंझनपुर जा रहा था टमाटर उतार कर वह खाली कंटेनर लेकर घर वापस आ रहा था जैसे ही सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे पहुंचे तभी नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ़्तर कंटेनर ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दिया।
पिकअप नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। वह चालक लवकुश घायल हो गया। घायल के दौरान पैदल जा रही अझुवा वार्ड नंबर चार निवासी 42 वर्षीय मंजु देवी पत्नी राजेश केसरवानी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचेे।
अझुवा चौकी पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिराथू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ चिकित्सकों ने मंजु देवी को मृतक घोषित कर दिया है। उधर कंटेनर चालक ने घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List