नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया उद्घाटन।

नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया उद्घाटन।

सीखड़ मीरजापुर। बुधवार 24 जुलाई को विकास खण्ड मुख्यालय पर सीखड़ व्लाक प्रमुख छत्रपति सतेन्द्र सिंह द्वारा वर्ष 2023-24 में कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत के तरफ से विभिन्न गांवों में 65 लाख रुपए से अधिक के कराए गए 9 कार्यों (जिसमें ह्यूम पाईप, रोड व ब्लाक परिसर में विभिन्न भवनों का मरम्मत कार्य शामिल हैं) का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात विकास खण्ड अंतर्गत ईश्वरपट्टी व मवैयां ग्राम पंचायत में कुल 24 लाख रुपए से बनाए गए नवीन आंगनबाड़ी भवनों का भी उद्घाटन व्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह के कर कमलों से किया गया।
 
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी शशिकांत पांडेय द्वारा किया गया।  इस अवसर पर विकास खण्ड में तैनात ग्राम पंचायत सचिव सुधीर दुबे, मुकेश मिश्रा, रश्मि सिंह, सतेन्द्र कुमार,के, के सिंह,उमेश यादव , मुकेश पांडेय , विद्यानन्द सिंह के साथ हीं सीडीपीओ ज्योतीमा  सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान धनंजय मिश्रा, संदीप कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,सूरज, दिनेश कुमार चौबे, स्वच्छ भारत मिशन कोऑर्डिनेटर राकेश चौबे,पाल सफाई कर्मी आंगनवाड़ी कार्य़कर्ती चन्दा यादव , बीना सिंह, ममता सीमा पटेल, सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|