दो बाइकों के आमने-सामने के टक्कर में पांच घायल, तीन गंभीर
On
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बुधवार 2:30 लगभग दो बाईक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में पांच लोग घायल हुए। जिसमें तीन पुरुष एक महिला व एक बच्ची शामिल है। सूचना मिलते ही नौतनवां क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर दो बाईक की आमने-सामने टक्कर में ठूठीबारी थाना क्षेत्र निवासी विद्रावती पत्नी कैलाश (50) कंचन पुत्री योगेन्द्र (12) को बाईक पर बैठाकर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर निवासी अखिलेश यादव पुत्र वृंदावन यादव (35) के साथ बसन्तपुर के लिए जा रहा था महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे तभी नौतनवां के तरफ जा रहे बाईक सवार गोपाल पासवान पुत्र अर्जुन पासवान (22) निवासी नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सम्पतिहा व खोरिया निवासी पिन्टू पासवान पुत्र बिचारी पासवान (22) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मार्ग दुर्घटना की खबर सुनकर परसामलिक थानाध्यक्ष उमेश कुमार मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल पांचों लोगों को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विद्रावती पत्नी कैलाश, अखिलेश यादव पुत्र वृंदावन यादव व गोपाल पासवान पुत्र अर्जुन पासवान की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया तथा पिन्टू पासवान पुत्र बिचारी पासवान व कंचन पुत्री योगेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल हो गए हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List