एडमिशन कराने आए छात्र को युवकों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती 

एडमिशन कराने आए छात्र को युवकों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती 

मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय में प्रवेश लेने आए 12 वीं के छात्र को अगवा कर बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मरणासन्न अवस्था में छात्र को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। मामले में पीड़ित छात्र ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ पिस्टल के बट एवं हॉकी तथा डंडों से मार पीट कर घायल किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हलियापुर थाना क्षेत्र के सराय बग्घा तौधिकपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र तरुन भान सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मैं अपने साथी शिवांश सिंह निवासी पिठला के साथ स्कूल में एडमिशन कराने गया था, वहां से लौट रहा था तभी आदर्श सिंह पुत्र दशरथ सिंह, शुभम मिश्रा पुत्र राम बहादुर मिश्रा, विकास सिंह पुत्र बलदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासीगण डोभियारा, शिवम सिंह पुत्र हरिहर सिंह निवासी जरई कला ने स्कूल के पास ही पकड़ लिया और बिना कोई कारण बताए मारना पीटना चालू कर दिए। इसके बाद वह जान बचाकर इटौंजा की तरफ भागा।
तब तक उपरोक्त लोगों ने भी पीछा कर लिया और जंगल के पास उसे हॉकी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया युवक ने आरोप लगाया है कि पिस्टल के बट से कई जगह मारा पीटा है। जिससे दोनों हाथ और पैर टूट गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, फिलहाल गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel