जर्जर तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति, हो सकता है बड़ा हादसा

जर्जर तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति, हो सकता है बड़ा हादसा

महराजगंज। ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत परसामलिक फीडर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर तार कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं। फिर भी विद्युत विभाग इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। विद्युत तार इस प्रकार से जर्जर हैं कि उसे जगह-जगह बांसों के सहारे बांधा गया है। गांव में तार इतने जर्जर हैं कि प्रतिदिन टूटते हैं, जिससे आपूर्ति घंटों बाधित होती है। दूसरी ओर बिजली तार लगभग दो दशक पुराने हैं जिन्हें जगह-जगह जोड़ा गया है।
 
गांव में जर्जर विद्युत लाइन झूलती हुई दिखती है। जरा सी हवा चलने पर आपस में तार सट जाते हैं। ऐसे में जब तारों में चिगारी छूटती है तो ग्रामीण सिहर उठते हैं। विद्युत तार इतने जर्जर व नीचे हैं कि आए दिन टूटकर जमीन पर गिरते रहते हैं। आए दिन फाल्ट होने से उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीत बहादुर उर्फ भोला यादव, लालबहादुर यादव, राजकुमार अग्रहरी, मोहन अग्रहरी, शिवपूजन अग्रहरी, जनार्दन मौर्य, बेचन गुप्ता, जितेन्द्र , नरसिंह अग्रहरी, जगदीश यादव, भोला यादव, निजामुद्दीन, जंगी अग्रहरि, सुरेश अग्रहरी, दीपचंद, अखिलेश यादव आदि ने कहा कि गांव में जर्जर व ढीले तार से वैकल्पिक रूप से विद्युत सप्लाई दी जा रही है जो हादसे का सबब बन सकता है। उक्त लोगों ने बताया कि कई बार इन जर्जर तारों को बदलने की मांग की गई है पर किसी ने भी कोई सुध नहीं ली है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel