सफाई कर्मचारियों ने जनपद में लगायें सैकड़ों पेड़
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।
वृक्ष है तो जीवन है। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है।हम सभी को एक दूसरे को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने शुक्रवार को विकास खंड कटेहरी में विभिन्न स्थानों पर पीपल एवं वरगद के पेड़ लगाकर अन्य विभागीय कर्मचारियों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम उ०प्र०पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष बसंत लाल गौतम एवं प्रान्तीय महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव के आवाहन पर किया गया। जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने कहा कि जनपद अम्बेडकर नगर के ब्लाकों में कम से कम 2100पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने के लिए समस्त सफाई कर्मचारियों को कहा गया है।
आज कर्मचारियों ने सैकड़ों पेड़ लगाकर कार्यक्रम का आरंभ कर दिया है यह कार्यक्रम 25जुलाई तक चलेगा।संघ के सभी पदाधिकारी पांच पांच पेड़ एवं अन्य सफाई कर्मचारी बंधुओं को कम से कम एक पेड़ लगाना है। आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हारीपुर,चक कोड़ार में पौधे लगाए गए वहीं ब्लाक अध्यक्ष कटेहरी राम प्रीति कटेहरी में, ब्लाक अध्यक्ष बसखारी राजेश गौतम बसखारी में, ब्लाक अध्यक्ष जलालपुर गिरीश चंद्र ने जलालपुर में, राम किशोर मौर्य ने अकबरपुर में पौधे लगाए। संतोष कुमार राजभर, अनिल कुमार शर्मा, लालता प्रसाद, राम जीत, जटाशंकर, इंसाफ अली, आत्मा राम, आरती, दिनेश कुमार,मायाराम, संजय कुमार सूरश्याम, छोटेलाल, राम किशन सुभाष चन्द्र, संगठन मंत्री माधव प्रसाद, राम चन्द्र, कामता प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, घनश्याम जगदीश पासवान,आदि कर्मचारियो ने पौधे लगाए।
Comment List