पत्रकारों को भी वी आई पी पंक्ति में लगकर दर्शन करने को लेकर दिया अध्यक्ष को पत्रक

स्वतंत्र मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में श्री विंध्य पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी जी को पत्रक देकर मां विंध्यवासिनी देवी जी के दर्शन करने हेतु वी आई पी पंक्ति में लगकर दर्शन करने के लिए किया गया मांग

पत्रकारों को भी वी आई पी पंक्ति में लगकर दर्शन करने को लेकर दिया अध्यक्ष को पत्रक

मीरजापुर। गुरुवार  को मेरे संगठन स्वतंत्र मीडिया क्लब के बैनर तले जनपद मिर्जापुर जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी के नेतृत्व में तथा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रामलाल साहनी जी , वरिष्ठ पत्रकार मंगलापती द्विवेदी जी , मंडल महासचिव गुफरान अहमद जी , जिला संरक्षक रविंद्र जायसवाल जी के गरिमामई उपस्थिति में स्वतन्त्र मिडिया क्लब जनपद मिर्जापुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल में पत्रकारों को दर्शन पूजन के दौरान सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी जी को दिया गया।।
 
ज्ञापन लेते समय अध्यक्ष विंध्य पंडा समाज पंकज द्विवेदी जी द्वारा बताया गया कि पंडा समाज के स्तर से जो भी कार्यवाही संभव होगी वो की जाएगी तथा उससे आगे की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए पत्रकार बंधुओ को उनके मान सम्मान के दृष्टिगत दर्शन पूजन के दौरान उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा ये सारी बाते लिखा पढ़ी में होंगी ऐसा आश्वाशन अध्यक्ष श्री विंध्य पंडा समाज पंकज द्विवेदी के द्वारा दिया गया।।।
 
ज्ञापन सौंपने के उक्त कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त वर्णित पत्रकार/पदाधिकारी बंधुओ के अलावा सर्वश्री गुड्डू खान जी (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) , मनीष द्विवेदी उर्फ चक्रम काजी जी (जिला उपाध्यक्ष) , मोहित गुप्ता जी (जिला मीडिया प्रभारी) , सेराज अहमद जी (तहसील पदाधिकारी) , के साथ साथ सदस्य गण के रूप में वरिष्ठ पत्रकार निजामुद्दीन जी , टीपू सुलतान जी , सतीश सिंह जी , ब्रह्म प्रताप सिंह उर्फ बंटी जी , जिला सचिव शिवबली चौहान जी, शिवांग त्रिपाठी जी समेत लगभग बीस की संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान। प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान।
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान।   अगले आदेश तक प्रवेश...

Online Channel