बालिकाओं को लैंगिक समानता विकास मानवाधिकार घरेलू हिंसा व सरकारी योजनाओं पर जागरूक करना हमारा उद्देश्य :-  गायत्री

बालिकाओं को लैंगिक समानता विकास मानवाधिकार घरेलू हिंसा व सरकारी योजनाओं पर जागरूक करना हमारा उद्देश्य :-  गायत्री

अम्बेडकरनगर। मानवाधिकार, विकास व लैंगिक समानता को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अकबरपुर विकास खण्ड के पँचायत भवन अलीपुर कोड़रा व सिसानी मे हुआ जहां हरखपुर कौड़हा, नसीरपुर कैथी, आलमपुर अखई, इस्माइलपुर गँज, कजरी नन्दापुर, चन्दनपुर अलीपुर कोडरा व सिसानी से 120 किशोरी बालिकाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भागीदारी किया।
 
किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर व जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने बताया कि ग्रामीण बालिकाओं को लैंगिक समानता विकास मानवाधिकार घरेलू हिंसा व सरकारी योजनाओं पर जागरूक करना हमारा उद्देश्य है।
 
दो बैच मे दो स्थानों पर चार दिनों तक चले प्रशिक्षण मे प्रशिक्षक मनीष कुमार ने बालिकाओं को मौलिक अधिकार नागरिक अधिकार सार्वभौमिक अधिकार लैगिंक समानता घरेलू हिंसा व सरकारी योजनाओं पर महत्वपूर्ण गुर सिखाए व सरकारी विभागों से समन्वयन बनाकर सरकार व समाज के साझेदारी मे विकसित व खुशहाल समाज बनाने का सँकल्प दिलाया।
\
चर्चा वार्ता खेल समूहों में अभ्यास व फिल्मशो की प्रक्रिया द्वारा बालिकाओं ने सामाजिक आर्थिक साँस्कृतिक शिक्षा स्वास्थ्य सम्बंधित अधिकारों कानूनों व योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षण के सत्रों का सँचालन मनोज कुमार ने किया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में रानी, देपेश, निरकला, छोटेलाल व दर्शन प्रसाद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।