बरही में होगा ओबीसी कांग्रेस महापंचायत, मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि
तैयारी को लेकर ओबीसी कांग्रेस की हुई बैठक
On
बरही बरही ओबीसी कांग्रेस के तत्वावधान में स्थानीय पश्चिम पंचायत सभागार में आज कांग्रेस जनों की बैठक हुई, जिसमें आगामी एक अगस्त को बरही टॉउन हॉल में विधानसभा स्तरीय ओबीसी कांग्रेस महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू के निर्देश पर जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता की अध्यक्षता और स्टेट कॉर्डिनेटर सुरजीत नागवाला की विशेष उपस्थिति में यह बैठक हुई, जिसमें महापंचायत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना, ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, गुप्ता समेत विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय कांग्रेस नेता अनिल यादव, स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला, बरकागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं मांडू विधायक जेपी भाई पटेल को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महापंचायत कार्यक्रम की अन्य तैयारियों पर भी चर्चा हुई। साथ ही इस कार्यक्रम के मद्देनजर ओबीसी वर्ग को जगाने और राजनीति में उनकी भागीदारी और जागरूकता को बढ़ाने के निमित्त प्रखंडवार बैठकें आयोजित करने एवं जनसंपर्क चलाने की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला कॉर्डिनेटर उदय केसरी, यूथ कांग्रेस के बरही विधानसभा अध्यक्ष मनोहर यादव, ओबीसी कांग्रेस के बरही प्रखंड अध्यक्ष राजू राणा, चौपारण प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पदमा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, इंटक के राजेंद्र स्वर्णकार, सुनील चंद्रवंशी, सीताराम यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश दे रहा महाकुंभ -। अर्जुन राम मेघवाल
24 Jan 2025 20:35:09
प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि महाकुंभ 2025, भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List