वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
On
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में डीएफओ डॉ उमेश तिवारी की उपस्थिति में तहसील अकबरपुर अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज याकूबपुर कटैया परिसर में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।राजकीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राजकीय विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही साथ डीएफओ, जिला विकास अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा लगाए गए पौधे को बचाएं।"एक पेड़ मां के नाम" हर खेत पर मेड ,हर मेड पर पेड़ , सांसे हो रही है कम , आओ पेड़ लगाए हम उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान हरित आवरण की मात्रा बढ़ाने के लिए 36.50 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है। पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा 20 जुलाई 2024 को बृहद वृक्षारोपण हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया। गृह विभाग/पुलिस विभाग - 8600 उद्यान विभाग -166374 स्वास्थ्य -12775 श्रम विभाग -2880 उच्च शिक्षा विभाग - 19452 प्राविधिक शिक्षा- 6372 बेसिक शिक्षा विभाग -14896 माध्यमिक शिक्षा विभाग- 12194 ऊर्जा विभाग -3583 उद्योग विभाग -13026 सहकारिता विभाग -7600 पशुपालन विभाग -4266 कृषि विभाग -350000 जल शक्ति विभाग -11732 लोक निर्माण विभाग- 12701 नगर विकास विभाग -24433 पंचायती विभाग -137579 ग्राम विकास विभाग- 1348671 पर्यावरण विभाग -80676 वन विभाग -1224700 का लक्ष्य दिया गया है। विभाग को जो लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराए।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को घर पर वृक्षारोपण करने हेतु पौधे वितरित किया गया। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ, जिला विकास अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के बच्चों द्वारा पौधों की बारात को रवाना किया गया। पौधे की बारात बैंड बाजे के साथ निकाली गई, जिससे लोग वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो और अपने घरों पर अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस वर्ष वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, वन विभाग के अधिकारी,प्रधानाचार्य,अध्यापक गण, एनसीसी के बच्चे तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
तेलंगाना राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए
13 Nov 2024 16:38:21
गोवर्धन उपाध्याय की रिपोर्ट राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
13 Nov 2024 17:56:26
International Desk सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...
Comment List