सपा जिला अध्यक्ष ने मिल्कीपुर चुनाव में अजीत प्रसाद के प्रत्याशी होने का किया ऐलान

सपा जिला अध्यक्ष ने मिल्कीपुर चुनाव में अजीत प्रसाद के प्रत्याशी होने का किया ऐलान

मिल्कीपुर अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की जीत से पूरे देश में अयोध्या का सम्मान बढ़ा है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर की सम्मानित जनता भारतीय जनता पार्टी को दोहरी चोट देगी। भाजपा का जन आधार खिसक चुका है। जनता इनकी असलियत को पहचान गई है। यह बातें फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित पांच नंबर चौराहे पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी की कलई खुल गई है। अब देश की भोली भाली जनता इनको बहकावे और झांसे में आने वाली नहीं है।
 उन्होंने भाजपा की रीतियों एवं नीतियों की जमकर आलोचना की। बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने ऐलान किया कि सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर शीर्ष नेतृत्व से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से अभी से उपचुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। बैठक में मौजूद सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया। बैठक को पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां, जिला महासचिव बख्तियार खान, रामजी पाल, छोटे लाल यादव, एजाज अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष भदरसा मोहम्मद राशिद, कुमारगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष विकास सिंह छोटू, डॉ माखनलाल यादव, हरि बक्श सिंह, राम बहादुर यादव सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में सपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।