गोमिया प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्राम सभा कर पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया
On
गोमिया, झारखंड:- बोकारो डीसी, सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक व गोमिया बीडीओ के पत्र के आलोक में गोमिया प्रखंड अंतर्गत सभी पेंशनधारियों की भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायतवार तरीके से ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर गोमिया पंचायत सचिवालय में मुखिया बलराम रजक की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। इस ग्राम सभा में केंद्र प्रायोजित एवं राज्य संचालित सभी योजनाओं के पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया। ताकि इन सभी पेंशनधारियों का नियमित व सुचारू रूप से पेंशन का भुगतान होता रहे।
इसमें लगभग 700 पेंशनधारी लाभुक पहुंचे और उसका भौतिक सत्यापन किया गया। वैसे पेंशनधारी लाभुक जो ग्राम सभा में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए हैं। फिलहाल प्रतिदिन पंचायत सचिवालय में भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसमें मृत, पलायन व आयोग्य पेंशनधारीयों को चिन्हित करते हुए पेंशन सूची से नाम हटाने का अग्रेत्तर कार्यवाही भी किया गया। मौके पर पंचायत सचिव प्रीति कुमारी, पंसस जनक देव यादव, उपमुखिया अनिल यादव, हेमंत कुमार सहित वार्ड सदस्य मौजूद थे। इसी प्रकार सियारी पंचायत में मुखिया राम वृक्ष मुर्मू की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। इसमें 350 पेंशनधारी लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर पंचायत सचिव संजय कुमार, पंचायत सहायक संजय करमाली, वार्ड सदस्य रिता देवी, अरुण मुर्मू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List