हाई वोल्टेज के चलते फुंके उपकरण

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

हाई वोल्टेज के चलते फुंके उपकरण

सिराथू कौशाम्बी।

एक कंपोजिट विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरी है। विद्यालय में बच्चे इंटरवल होने के चलते अपने क्लास रूम से बाहर थे। बिजली गिरने से सरकारी स्कूल की एक छात्रा व उसे बचाने कि कोशिश में एक अध्यापिका गश खाकर जमीन में गिरा पड़ी। जिनका उपचार के लिए भेज दिया गया है। स्कूल के बिजली के उपकरण खराब हुए हैं।

शेष कोई जान का नुक्सान नहीं हुआ है।कडा़ विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय मलाक निन्दरा में सुबह करीब 11 बजे इंटरवल हुआ था। स्कूल के सभी बच्चे खाना खाने के लिए क्लास से बाहर निकले थे। इसी दौरान बरसात होने लगी स्कूल में बच्चे बरसात से बचने के लिए आसपास खड़े हो गये जबकि छात्रा नंदिनी सरोज पुत्री श्रीपाल अचानक क्लास रूम में जाने लगी।

हाई वोल्टेज के चलते फुंके उपकरण

उसी दौरान आकाश में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली स्कूल के पास गिरी अचानक नंदिनी बेहोश होकर जमीन पर गिरा पड़ी। उसे बचाने पहुंची अध्यापका प्रीति सिंह ने बच्ची को टच लिया जिसे उन्हें भी करंट लगा और वह गश खाकर गिरा पड़ी। अचानक हुई घटना में स्कूल के बिजली के उपकरण हाई वोल्टेज के चलते फुंक गए। 

प्रिंसिपल से मांगी गई रिपोर्ट

आनन_फनन में विद्यालय कि शिक्षकों ने छात्रा व् शिक्षिका को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कि हालत समान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे की खबर पाकर एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे छात्रा एव्ं अध्यापका से बात कर एसडीएम ने उनका हाल जाना। एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और अध्यापका बेहोश हुई थे जो अब खतरे से बाहर है। स्कूल के बिजली उपकरण जो नुक्सान पहुंच है। इसके लिए प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।