नशीले व मादक पदार्थो के तस्करी व दुरूपयोग को रोकने हेतु एवं प्रवर्तन कार्यो हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

आबकारी, खनन, परिवहन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभागों को प्रवर्तन कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

नशीले व मादक पदार्थो के तस्करी व दुरूपयोग को रोकने हेतु एवं प्रवर्तन कार्यो हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

युवा पीढ़ी में नसीली दवाओं के सेवन एवं ड्रक्स के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में नशा विरोधी व नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित किये जाय संगोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम 

भदोही -एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सफल क्रियान्वयन हेतु नशीले  पदार्थो के तस्करी व दुरूपयोग को रोकने हेतु एवं प्रवर्तन कार्यो हेतु जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मादक पदार्थो के तस्करी के तरीकों, संदिग्ध व्यक्तियों व स्थलों का चिन्ह्ाकन करने विशेष रूप से सीतामढ़ी, सेमराध, कटेबना, एक्सपो मार्ट पेज-1 आदि क्षेत्रों में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनपद के वन व अन्य क्षेत्रों में अफीम, भाग, गाजा, फसल की अवैध खेती पर निगरानी रखते हुए अवैध कारोबार संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिनुसार सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करें। 
 
युवा पीढ़ी में नसीली दवाओं के सेवन एवं ड्रक्स के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में नशा विरोधी व नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठिया व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये। जिलाधिकारी ने ड्रक्स इन्पेक्टर को निर्देशित किया कि समय -समय पर अभियान चलाकर, एमबीएस व एमसीएस व प्राईवेट अस्पतालों के आस-पास मेडिकल स्टोरों पर अभियान चलाकर नशीली दवाओं के विक्रय भण्डार पर कार्यवाही करते हुए प्रतिबंद्धित करें।
 
समस्त मेडिकल स्टोरों को नारकोटिक्स ड्रग्स आधारित दवाओं को डॉक्टर के नुक्से पर ही निर्धारित मात्रा में बिक्री करना सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले ढ़ाबो पर आबकारी व पुलिस विभाग संयुक्त टीम द्वारा औचक छापेमारी कर शराब, मादक पदाथों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए सम्बन्धित पर विधिक कार्यवाही करें। खाद्य सुरक्षा टीम भी समय-समय पर ढ़ाबो व होटलों पर खाद्य पदार्थो की उच्च गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। 
 
एनडीपीएस एक्ट के चिन्ह्ति अभ्युक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति का नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने प्रर्वतन कार्यवाहियों से सम्बन्धित सभी विभागों-परिवहन, आबकारी, खनन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देशित किया कि समय-समय पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराये।  
 
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजस्व कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार चक, एआरटीओ रामसिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, ड्रग्स इन्पेक्टर सौमिक, आबकारी इन्पेक्टर, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।