हुजूर पहला ब्लॉक में फर्जी हाज़िरी का खेल भी देख लें

हुजूर पहला ब्लॉक में फर्जी हाज़िरी का खेल भी देख लें

महमूदाबाद-सीतापुर तहसील के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत जमुनाडीह में ग्राम प्रधान द्वारा मौजूदा समय में ग्राम पंचायत स्थित ऊंचाताली तालाब एवं पृथ्वी राज चौहान अमृत सरोवर तालाब पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को लगाकर खुदाई व साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। दरअसल बुधवार को हमारे संवाददाता ने  पड़ताल की जिसमे सुबह देखा गया तो वहां पर एक भी श्रमिक मनरेगा योजना के अन्तर्गत दोनों तालाबों पर कार्य करते नही पाया गया और चर्चा है कि ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सचिव समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने का खेल अनवरत जारी है।
 
पड़ताल में मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करते नहीं पाया गया। गौरतलब है कि जब सम्बन्धित द्वारा श्रमिकों की  ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाती है तो एक नहीं, दस नही, 83 श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाई जाती है। इस तरह पहला ब्लॉक की कई अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसे ही ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाकर कागजों पर ही विकास कार्य कराएं जा रहें हैं, ऐसा इलाके के लोगों का कहना है। मौके पर देखा जाए तो वहां पर श्रमिकों समेत विकास कार्य बिल्कुल शून्य मिलेगा।
 
जानकार सूत्रों का दावा है कि ग्राम पंचायत में कराए जा रहें विकास कार्यों को लेकर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से जब ग्रामीण फोन कर के जानकारी करना चाहते हैं तो प्रधान प्रतिनिधि उल्टा ही जवाब देते है , क्या, कोई ग्राम पंचायत में कराएं जा रहें विकास कार्यों के बारे में जानकारी नहीं कर सकता है? यह मामला कहीं और का नही है। यह मामला विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत जमुनाडीह का है। बीडीओ पहला विकास सिंह ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel