अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा

अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर दोसड़का के निकट बुधवार की शाम को एक तेज रफ्तार बेकाबू मौरंग लदे डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालीबख्श का पुरवा मजरे बहाई गांव निवासी भगवानदीन साहू (65) पर्वत खेड़ा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में शामिल होकर साइकिल से घर वापस लौट रहा था।
 
दोसड़का के निकट फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मौरंग लदे डंपर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव में ही परचून की दुकान चलाता था। हादसे के बेटे रमेश कुमार व राजकुमार, पत्नी गंगादेई रो-रो कर बदहवास हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel