सरकारी विद्यालय की इंचार्ज पर टी.सी. मार्कशीट न देने का लगा आरोप

सरकारी विद्यालय की इंचार्ज पर टी.सी. मार्कशीट न देने का लगा आरोप

महमूदाबाद-सीतापुर विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत देवकलिया अंतर्गत ग्राम नवीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सत्र 2023 में नवीनगर निवासी सुरेश पुत्र विश्राम लाल की पुत्री रेशमा कक्षा पांच में पढ़ रही थी। जिसने सत्र 2023 में ही कक्षा पांच पास भी कर लिया, किन्तु जब रेशमा की कक्षा पांच की टी.सी. व मार्कशीट विद्यालय से लेने के लिए उसकी माता सुशीला व पिता सुरेश साथ गए तो प्राथमिक विद्यालय की  इंचार्ज हेमलता से अपनी टी. सी. व मार्कशीट देने की बात कही, तो हेमलता  द्वारा कहा गया कि जब तुम्हे बुलाया गया था तब क्यों नही आई थी,
 
अब जाके यहां आई हो, जिस पर छात्रा रेशमा ने अपनी निजी समस्या को लेकर विद्यालय आने में असमर्थ  होना बताया गया फिर भी विद्यालय इंचार्ज द्वारा रेशमा व उसके माता-पिता को विद्यालय से भगा दिया गया। छात्रा रेशमा की मां ने बताया कि स्कूल की मैडम मनगढ़ंत कहती है कि तुम्हारी बेटी ने पेपर नही दिया है, जबकि उसकी माँ के मुताबिक उसकी बेटी ने सभी पेपर दिए है और वह कक्षा पांच पास भी हो गई है। इस मामले में रेशमा के पिता सुरेश ने बताया कि जब हमने कहा कि मैडम क्यों यहां से जाए, हमको हमारी बेटी की टी.सी. मार्कशीट हमको दे दो हम यहां से चले जायेंगे। तब मैडम ने कहा कि अब रेशमा की टी.सी. व मार्कशीट नही मिल पायेगी।
 
छात्रा इस बात से मायूस होकर अपने माता पिता के साथ बिना टी.सी. मार्कशीट लिए विद्यालय से वापस घर चली आई। रेशमा ने अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों से पूरी बात बताई जिस पर परिजनों ने खंड शिक्षा अधिकारी पहला से आईजीआरएस के माध्यम से विद्यालय इंचार्ज हेमलता पर कई आरोप लगाते हुए जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है और मांग की है कि छात्रा रेशमा की कक्षा पांच की टी.सी. और मार्कशीट दिलाई जाये। इस संबंध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी, पहला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नही है, आप द्वारा ही मामले की जानकारी हुई है, मामले की जानकारी करूंगा, हलांकि यदि ऐसा है तो विद्यालय इंचार्ज को ऐसा नही करना चाहिए था।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel