जब दूल्हे को ससुराल पक्ष ने मारा ताना ,तो उनवल से निकली बुलडोजर से बारात

खजनी क्षेत्र उनवल से निकली बारात ,बुलडोजर हुई परछावन तमाशीन बने बाराती

जब दूल्हे को ससुराल पक्ष ने मारा ताना ,तो उनवल से निकली बुलडोजर से बारात

जिला ब्यूरो/ शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र के उनवल बाजार से ऐतिहासिक  बारात निकाली जहां दूल्हे ने लग्जरी गाड़ी व डोली घोड़ा गाड़ी की से बारात नही बल्कि बुलडोजर पर बैठ गाजा बजा के साथ निकल दिया ,इधर परिवार के लोगो ने बहुत समझाया लेकिन दूल्हा एक न सुना ।  बुलडोजर पर बारात निकल गई । बाराती तमासीन बने । 

IMG-20240709-WA0080

मिली जानकारी के मुताबीत मोहिंन बर्मा पुत्र कृष्णा बर्मा की  शादी प्रमिला बर्मा पुत्री लालचंद बर्मा निवासी गोलाबाजार निकट हनुमान गढ़ी  संतकबीर नगर में तय होने के  बाद, ससुराल पक्ष के लोगों ने जब दुल्हे को ताना मारा कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी  संतकबीरनगर में हार गई।
यह बात दूल्हे को इतनी नागवार लगी और उसने कहा कि बाबा जी हमारे उनवल की आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दुल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना। परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा, लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गए। आखिरकार आज जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो नगर क्षेत्र के लोगों ने उस पर फूल बरसाए।
इस दौरान डीजे पर बज रहा गीत
"घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर"  लोग झूम कर नाचे। इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel