विद्यानगर में खड़ंजा निर्माण भ्रष्टाचार...

विद्यानगर में खड़ंजा निर्माण भ्रष्टाचार...

गोण्डा : जिले के विकासखंड मनकापुर में ग्राम पंचायत विद्यानगर में विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत विद्यानगर के मजरा पण्डित पुरवा में कच्चे  रास्ते को खड़ंजा निर्माण के नाम पर लाखो रुपये खर्च किये गए और आधा अधूरा खड़ंजे का निर्माण हुआ। इस बीच मानसूनी बारिश में पड़ने वाले बुलबुले ने विद्यानगर ग्राम पंचायत में विकास की कलयी खोल कर रख दिया है।वही विद्यानगर ग्राम पंचायत के मजरा पंडित पुरवा में बनी सड़क के ध्वस्त होने से जहां लाखो रुपये का वारा न्यारा हो गया है।वहीं खरंजा निर्माण के नाम पर कोरम पूरा किये जाने से ग्रामवासियों के लोगों के बीच धीरे धीरे प्रधान के विरुद्ध गुस्सा पनपने लगा है।
 
कॉम्पेंशन के अभाव में बारिश की पानी में खड़ंजा से मिट्टी बह जाने से खड़ंजा के नाम पर कहीं-कहीं केवल ईंट शेष रह जाने से आवागमन तक बाधित हो जा रहा है कुल मिलाकर योगी सरकार के सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत खड़ंजा निर्माण के नाम कोरम पूरा किया गया है कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी वही ग्राम पंचायत विद्यानगर माजरा पंडित पुरवा ग्राम वासी संजय पाठक ने जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से निर्माण में गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की है।और शिकायत में बताया है कि जहाँ खड़न्जा का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान आलोक और सेक्रेटरी विनय गुप्ता द्वारा दो सौ मीटर का कार्य पिछले तीन महीनों से कराया जा रहा है।
 
1003591162वह कार्य घटिया और अधूरा कराया गया है।बारिश होने की वजह से और घटिया कार्य कराने की वजह से रास्ते की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है,जिससे ग्रामवासियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।और खड़ंजा निर्माण में गुणवत्ता की जाँच कराकर सम्बन्धित प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही करने की और रास्ते को ठीक कराये जाने की मांग की है जिससे लोगों को आने-जाने में राहत मिल सके।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel