असम करीमगंज जिले के आ ओल आला में जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

असम करीमगंज जिले के आ ओल आला में जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

असम करीमगंज संवाददाता, दैनिक स्वतंत्र प्रभात : करीमगंज जिले के पथारकांडी विधानसभा के  सम्मिलित गांव आओलआला रथ यात्रा 16 वर्ष में प्रवेश किया आओलआला युवा समिति एवं स्थानीय प्रमुख नागरिक एवं विधायक कृष्णेंदु पाल के सहयोग से 7 जुलाई (रविवार) को भक्त समागम जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव  मनाया गया। इसमें पाथारकंडी एवं रामकृष्णनगर विधान सभा के अनगिनत श्रद्धालु शामिल हुए।
 
श्री श्री महाप्रभु जगन्नाथ के सुसज्जित रथ को स्थानीय दुर्गा मंदिर काली मंदिर शिव मंदिर से शुगर मिल रोड तक ले जाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों द्वारा जगन्नाथ आरती नृत्य किया। समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सेनाकर्मी रुनु सिंह, उपाध्यक्ष सत्यब्रत सिन्हा, सचिव रंजू सिन्हा, उप सचिव बिकी सिन्हा,
 
Screenshot_2024-07-07-20-17-33-567_com.miui.gallery-editओबीसी मोर्चा के बूथ अध्यक्ष सचिन्द्र सिंनहा ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया और श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के शांतिपूर्ण उत्सव के लिए सराहना की। रथयात्रा महाेत्सव. वहीं विधायक प्रतिनिधि के रूप में आर्थिक सहयोग के लिए शशि बाबू सिन्हा एवं विधायक कृष्णेन्दु पाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel