सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में नौ हेल्थ बेलनेस सेन्टर का भवन न होने से किराए के भवन में चल रहा सेन्टर
On
उतरौला (बलरामपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में नौ हेल्थ बेलनेस सेन्टर का भवन न होने से किराए के भवन में सेन्टर चल रहा है। शासन ने किराए के भवन में सेन्टर संचालित होने पर उसके लिए नये सरकारी भवन के निर्माण को मंजूरी दी है लेकिन निर्माण कार्य की लापरवाही से सेन्टर आज भी किराए के भवन में चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत बेल ई बुजुर्ग, लखमा, पचौथा, शिवपुर महन्त, गौर रमवापुर, कालिन्जर ग्रिन्ट, पटियाला ग्रिन्ट, अगया बुजुर्ग, कालू बनकट में हेल्थ बेलनेस सेन्टर संचालित करने के लिए सरकारी भवन नहीं थे।
मजबूरन विभाग ने ग्राम पंचायत में किराए का भवन लेकर बेलनेस सेन्टर का संचालन किया। इस भवन के लिए विभाग को पचासों हजार रुपए प्रतिमाह व्यय करना पड़ता रहा। इस किराए के भवन में एएनएम गर्भवती महिलाओं, बच्चों व ग्रामीणों का विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण करती रही और वही से विभागीय योजनाओं का संचालन करती रही। शासन ने विभागीय समस्या को देखते हुए भवन विहिन न्याय पंचायतों में सरकारी भवन बनाने की स्वीकृति देते हुए भवन निर्माण के लिए सरकारी धनराशि का आवंटन विभाग को कर दिया।
शासन से धन मिलने पर विभाग ने भवन निर्माण की निविदा जारी कर भवन निर्माण का ठेका दे दिया था लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी भवन निर्माण पूरा नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। भवन निर्माण पूरा न होने पर एएनएम किराए के भवन में विभागीय गतिविधियां का संचालन करती है। इससे एक तरफ विभाग को पचासों हजार रूपए प्रतिमाह की धनराशि व्यय करनी पड़ती है वहीं भवन का निर्माण अधूरा पड़ा रहने से उसकी लागत बढ़ती जा रही है। सीएचसी अधीक्षक श्रीदत्तगंज डा मनीष कुमार ने बताया कि हेल्थ बेलनेस सेन्टर के अधूरे पड़े भवन के निर्माण पूरा कराने के लिए जिले के विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
18 Apr 2025 18:07:08
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List