अज्ञात परिस्थिति में सड़क किनारे गड्ढे में बाइक समेत मिला युवक का शव
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
On
चांदा/ सुल्तानपुर: सड़क किनारे गड्ढे में बाइक समेत एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटीहुई है। पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव का है।
जहां पर शनिवार की शाम सड़क किनारे चरवाहों ने पानी में शव को उतरता हुआ देखा तो इसकी सूचना गांव वालों के दी। धीरे-धीरे खबर आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक पवन अग्रहरि सुत राम केवल अग्रहरी (35 वर्ष) कल शाम को किसी कार्य के लिए किंदीपुर बाजार गया हुआ था। जहां से वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन की गई। जिसके बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था।
शनिवार की शाम चरवाहों ने गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे में पानी से उतरता हुआ शव देखा तो जिसकी सूचना गांव वालों को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संतोष अग्रहरि ने घटना की जानकारी चांदा पुलिस को दी और पानी से शव को निकलवाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चांदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है, कि मृतक युवक के परिवार में पत्नी के अलावा और कोई अन्य सदस्य नहीं है। घटना के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। चंदा कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक बीते श्याम बाजार गया था जहां से वापस लौटते समय मोड पर बाइक फिसल गई जिसके चलते वह गड्ढे में गिर गया और डूब कर उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश दे रहा महाकुंभ -। अर्जुन राम मेघवाल
24 Jan 2025 20:35:09
प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि महाकुंभ 2025, भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List