इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत-

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत-

डलमऊ रायबरेली- गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव ऊंचाहार रेल खंड पर देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे लोनियन मजरे धूता निवासी बाल सिंह का बेटा अरविन्द 12 वर्ष अपने घर से लल्ली चक्की बाल कटाने जा रहा था।रास्ते मे मिश्रापुर धूता के पास  बने अंडर पास पुल के ऊपर से रेल लाइन पार कर रहा था।तभी उधर से गुजर रही प्रयागराज कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार भिजवाया।जहाँ डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर अरविंद की मां का रो रो कर बुरा हाल है।गदागंज कोतवाली प्रभारी   राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार भेजा गया था।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।विधिक कार्यवाही की जा रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel