बाबा मनकामेश्वर मंदिर की स्थापना दिवस पर भव्य भण्डारे का आयोजन

बाबा मनकामेश्वर मंदिर की स्थापना दिवस पर भव्य भण्डारे का आयोजन

कछौना, हरदोई। बाबा मनकामेश्वर मंदिर पर लगातार 14 वर्षों से स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। भगवान शिव की विधि विधान से पूजा पाठ कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। जिसमें पुरुष महिलाओं बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। कछौना कस्बे की स्टेशन मार्ग पर पुराने डाकखाने के पास स्थानीय लोगों के सहयोग से 14 वर्ष पूर्व मनकामेश्वर मंदिर की स्थापना की गई थी। जिस पर प्रतिदिन सुबह-सांय से पूजा पाठ आरती कार्यक्रम होता है। आसपास के लोग पूजा पाठ कार्यक्रम करते हैं।
 
धार्मिक आस्था के कारण आपस में प्रेम-भाव व शांति से जीवन यापन करते हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन जुलाई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, इससे सामाजिक सद्भाव बना रहता है। आम जनमानस में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है। कपड़ा व्यवसायी व सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले मनोज गुप्ता ने बताया किसी भूखे को भोजन करना सबसे बड़ा धर्म है। इससे संतुष्ट मिलती है। वुधवार को लगातार बारिश के बाद भी श्रद्धालु पहुंच रहे थे, प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। एक दूसरे को लोग दौड़ दौड़ कर प्रसाद दे रहे थे। इस अवसर पर शिक्षक ऋषि गुप्ता, शिपेश गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, सत्यम बाबू, रामू गुप्ता, विनय गुप्ता, बबलू गुप्ता, प्रियांशू सैनी सहित पुरुष महिलाएं बच्चों ने प्रतिभाग किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel