जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने हेतु पर जेएसएफ का धरना 11 जुलाई को
On
पाकुड़ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई पाकुड़ की बैठक योग भवन पाकुड़ में जिलाध्यक्ष विपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से जेएसएफ के राष्ट्रीय सह संयोजक साहेब हांसदा,प्रदेश संगठन मंत्री हिसाबी राय,अनुग्राहित प्रसाद साह, सुरेंद्र प्रसाद भगत,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील साहा,मंगल हांसदा अनिकेत गोस्वामी,सुलेमान मुर्मू, निपु सरदार मौजूद थे।
बैठक में 11जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर देश भर में जिला मुख्यालयों पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण देश भर में संभावित गृहयुद्ध को रोकने के लिए भारतवर्ष में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम पर चर्चा किया गया।इसी कड़ी में पाकुड़ में भी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पाकुड़ द्वारा में एक दिवसीय धरना पाकुड़ कोर्ट के समीप आयोजित किया जाएगा,जिसमें पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के योद्धागण भाग लेंगे।कार्यक्रम का प्रमुख जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के युवा नेता अनिकेत गोस्वामी को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री हिसाबी राय ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति में जनसंख्या की बेतहाशा वृद्धि एक गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दा है,जिस पर पिछले 10 वर्षों से जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो बच्चों के कानून को लागू करने के लिए प्रयासरत है।संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि समाज के लिए जनसंख्या का असंतुलित रूप में बढ़ाना एक चुनौती है। पूरे समाज को एकजुट होकर जनसंख्या समाधान के इस मुहिम को जन आंदोलन बनाना होगा।अगर आज हम लोग एकजुट होकर कैंसर से भी खतरनाक इस बीमारी का मुकाबला नहीं करेंगे तो आने वाला पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।देश के कई ऐसे जिले हैं जहां समाज असंतुलित हो चुका है।कश्मीर जैसे हालात इस देश में जन्म ना ले इसके लिए हम सब को इस आवाज को आंदोलन बढ़ाना होगा।
बैठक मे अनुग्राहित प्रसाद साह ने बताया कि देश में निर्बाध गति से बढ़ रही जनसंख्या पर रोक लगाने के एकमात्र विकल्प नियंत्रण नियंत्रण कानून है।धरना के उपरांत जनसंख्या समाधान फाउंडेशन,पाकुड़ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त,पाकुड़ मृत्युंजय कुमार बरनवाल से मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम स्मार पत्र सौंपेंगे।
आज के बैठक में तुलसी वर्धन निधि भगत बबलू मरांडी विश्वनाथ घोष अमित शाह बहादुर मंडल भुटू कुनाय नरेन्द्रनाथ साहा शिशु मंडल विशाल भगत मिथुन मंडल सुकुमार बमभोला उपाध्याय रूपेश भगत मानिक ठाकुर सदानंद रजवार मनोज रजवार किस्मय मंडल निताय दास खितिश चंद्र शाह सुनील ठाकुर सत्यम भगत पवन भगत दसरथ मंडल महादेव दास राहुल सरकार आदि मौजूद थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
18 Apr 2025 18:07:08
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List