जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी मंच ने जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा

जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी मंच ने जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा

मीरजापुर । जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा, जिसमें जर्जर गली, सड़क को दुरुस्त कराने की मांग शामिल है। इसके अलावा जिले के वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स फ्री किए जाने की मांग शामिल हैं।  मनोज श्रीवास्तव ने चर्चा करते हुए कहा कि जिले की जीवन रेखा कहे जाने वाले  शास्त्री सेतु पर बार-बार आवागमन बाधित हो रहा है।
 
  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्याचल धाम में विभिन्न समस्यायें विकराल रूप धारण कर रही है। चोक पड़ी नालियां बजबजाती गलियां और नगर की टूटी सड़कों के कारण आम आदमी परेशान है। कहा कि शास्त्री सेतु पर बार-बार रोक लगाए जाने से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापार लगभग समाप्त हो रहे है। जिले में बड़े पैमाने पर बेकारी और बेरोजगारी बढ़ रही है। गाड़ियों को वाराणसी से घूमकर आने पर लगभग 4 हजार रूपया अतिरिक्त भार पड़ रहा है। कहा कि जब तक शास्त्री पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रारम्भ न हो तब तक के लिए जिले के सभी टोल प्लाजा पर यू०पी०-63 नम्बर से पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों को टैक्स फ्री किया जाय ।  जिससे व्यापारियों और जनता को राहत मिल सके ।
 
विंध्याचल धाम जाने वाले पटेंगरा नाला, रेहडा चुंगी और जौनपुर तिराहा नटवां अंडर ब्रिज मार्ग पर जल जमाव का स्थायी समाधान किया जाय। विद्युत विभाग द्वारा लटके हुए तार, जर्जर तार, पेड़ से सटे हुए तार या किसी के मकान से सटे हुए तार और खुले हुए ट्रांसफार्मर जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। जिसे तत्काल ठीक किया जाय । चुनार तहसील में 13 किमी के दायरे में लगे डबल टोल प्लाजा में से एक को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई है।
 
इस मौके पर आनंद अग्रवाल ,रवि  पुरवार , मनोज दमकल , शैलेश कुमार दुबे , जसवीर सिंह ,दीपक श्रीवास्तव , मनीष यादव ,अनिल गुप्ता ,अखिलेश अग्रहरी , राजेश सिन्हा ,जितेंद्र चंद्र यादव , विक्की दुबे , अधिवक्ता मधुकर मिश्रा जीअधिवक्ता सुधीर पाण्डे एवं पारस मिश्रा जी, विनोद पाण्डे  एवं शिवम श्रीवास्तव आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel