जरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नही लग रहा अंकुश लगातार कई घरों में हुई चोरी की घटना 

बीती रात खिड़की, दरवाजा तोड़कर 2 गावों के 6 घरों से अनाज, जेवरात व नकदी चोरी

जरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नही लग रहा अंकुश लगातार कई घरों में हुई चोरी की घटना 

जरवा(बलरामपुर)। स्थानीय थाना कोतवाली जरवा अंतर्गत पिपरा व प्रतापपुर गांव में बीती रात चोरों ने खिड़की व दरवाजा तोड़कर 6 घरों से अनाज, नकदी व जेवरात की चोरी का मामला प्रकाश में आया है ।
पहली घटना– ग्राम पिपरा निवासी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मेरे घर के पीछे बनी बाउंड्री वाल को कूदकर चोर रात्रि में अंदर घुसे और घर के दो कमरों में रखा कपड़ा, नकदी व जेवरात उठा ले गए। जिसे घर के पीछे बने बड़े से तालाब के तट पर बक्सा व सूटकेस खोलकर इस्तेमाल किए हुए कपड़े को छोड़कर अन्य सभी सामान चोर उठा ले गए।
 
दूसरी घटना– प्रतापपुर गांव निवासी राजू मुंशी ने बताया कि रात्रि 12 बजे मैं अपनी पत्नी के साथ छत पर सोया हुआ था। अंदर घर में मेरा बेटा रात्रि 12:00 बजे पढ़ाई कर रहा था इतने में खटखट की आवाज सुनाई दी। उसने मुझे आवाज़ लगाई मैं अपनी पत्नी सहित नीचे भाग कर आया तो देखा कि खिड़की का सरिया टूटकर बाहर पड़ा हुआ था अंदर कमरे में जाने पर कमरे में लगी बड़ी खिड़की पर चढ़े लोहे की जाली वाली चादर को भी चोरों ने काट दिया था जिससे गैस चूल्हा को निकाल रहे थे लेकिन ले नहीं जा सके तब तक हम सभी लोग जाग गए और शोर मचाने लगे।
 
तीसरी घटना– उसी गांव निवासी रघुवर वर्मा के घर हुई। रघुवर वर्मा परिवार सहित गोंडा गए हुए थे पड़ोस में रह रही उनकी पादोहू ने बाहर खड़े ट्रैक्टर के पास खटखट की आवाज सुनी तो उसने सभी को जगाया। घर की महिला रीता ने बताया कि जब वह छत पर से नीचे देखी तब तीन लोग घर के बाहर सड़क पर तीन लोग घर के पीछे तथा दो लोग अंदर बाहर आ जा रहे थे। मैंने शोर मचाना शुरू किया शोर सुनते ही वह डरकर भाग खड़े हुए। परिवार वालों के साथ नीचे घर में गई तो देखी कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था। और ट्रैक्टर की बैटरी को आधा ही खोल पाए थे कि भाग गए।
 
चौथी घटना– उसी गांव निवासी पीताम्बर ने बताया कि वह सभी अपने घर के छत पर सो रहे थे चोरों ने घर को खुला पाकर खूब अच्छी तरह से अंदर बाहर देखा कुछ भी न मिलने पर चावल, सरसों, आचार और जेब में रखे पैसे लेकर भाग गए।
पांचवी घटना– प्रतापपुर निवासी भुलइ ने बताया कि वह सभी घर के बाहर और छत पर सो रहे थे चोर अंदर घर में रखे पायल, बिछिया और पैसे को चुरा ले गए। छठी घटना– उसी गांव निवासी प्रभु यादव ने बताया कि चोर उसके घर में घूसे ही थे कि मुझे जगता देख चोर भाग गए।
 
क्षेत में आए दिन हो रही चोरी से पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से गांव में पुलिस व 112 की गश्ती बढ़ाने तथा पहरा लगवाने की मांग की है।जरवा थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है गांव में रात्रि कालीन गस्त आज से ही शुरू कर दी जाएगी। पुलिस टीम को गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु भेजा जा रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel