मारवाड़ी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक विगाध्यक्ष डॉ. सीमा चौधरी की अध्यक्षता हुई संपन्न
मारवाड़ी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की विगाध्यक्ष डॉ. सीमा चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक आयोजित की गई
रांची
04 जुलाई 2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की विगाध्यक्ष डॉ. सीमा चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित हिन्दी विषय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम निर्धारण पर विचार - विमर्श किया गया। साथ ही पूर्व में विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के द्वारा प्राप्त सुझाओं को समाहित करते हुए पाठ्यक्रम को अनुमोदित किया गया।
जबकि इस बैठक में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रिका ठाकुर, बाह्य विशेषज्ञ के रूप में झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रत्नेश विश्वकसेन, डी.एस.पी.एम.यू. के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जिंदर सिंह मुंडा , विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ लता श्री . डॉ मुन्नी कुमारी, डॉ. ललिता महली, अंग्रेजी विभाग के शिक्षक प्रो. रोनाल्ड खलखो, संस्कृत विभाग के शिक्षक डॉ. राहुल कुमार एवं पूर्ववर्ती छात्र उमेश कुमार यादव व राकेश प्रजापति उपस्थित थे।
Comment List