01 जुलाई से जिलाधिकारी द्वारा कंपोजिट स्कूल ज्ञानपुर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं "डायरिया रोको अभियान" का किया जाएगा शुभारंभ

01 जुलाई से जिलाधिकारी द्वारा कंपोजिट स्कूल ज्ञानपुर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं

भदोही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एस०के० चक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक 12 विभागो के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया जायेगा। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा कम्पोजिट स्कूल बी०आर०सी० ज्ञानपुर से 01 जुलाई को प्रातः 09 बजे से संचारी रोग अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा। ब्लाक स्तर पर मा० विधायक / ब्लाक प्रमुख / बी०एस०ए०/ बी०डी०ओ०/ सी०डी०पी.ओ की सहभागिता रहेगी।

साथ ही साथ दिनांक 01.07.2024 से 31.08.2024 तक "डायरिया रोको अभियान" का शुभारम्भ जिलाधिकारी  द्वारा किया जायेगा। आशा घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चो को दो ओ०आर०एस० के पैक एवं जिंक की गोली उम्र के अनुसार बांटेगी। सफाई / हाथ धोने की शिक्षा दी जायेगी।

जनपदवासियों/जन प्रतिनिधियो एव सभी सरकारी कार्मिको से अपील है कि घर-घर जाने वाले आशाओं/आंगनवाडी/ब्लाक स्तरीय अधिकारी / मच्छर जनित रोगो / डायरिया मुक्त बने रहने की स्वास्थ्य शिक्षा अपने गांव/दरवाजे पर ग्रहण करने का कष्ट करें। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel