जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन लेडीज हजारीबाग ने किया दो दिवसीय फैशन एडिबिशन का आयोजन

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन लेडीज हजारीबाग ने किया दो दिवसीय फैशन एडिबिशन का आयोजन

हजारीबाग हजारीबाग ने उद्योग के महत्वपूर्ण लोगों को संबोधित करते हुए घोषित किया कि पिछले वर्ष उड़ान की भारी सफलता के बाद हम अपने आगामी दो दिवसीय फैशन एक्सिबिशन उड़ान 2.0 को दोबारा लाने के लिए उत्साहित हैं। यह एक्सिमिशन 6 और 7 जुलाई 2024 को विनायक होटल के बैंक्वेट हॉल हजारीबाग में होने वाली है। इस एग्जिबिशन में कुल 51 स्टॉल है। जिनमें कई स्टॉल महिना में के कपड़ों में लेटेस्ट फ्यूजन, एथेनिक, वेस्टर्न के साथ साथ ज्वैलरी, होम फर्निशिंग, होम डेकॉर, गिफ्ट आइटम, राखी, एक्सेसरीज, किचन प्रोडक्ट्स, कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर प्रोडक्ट्स किया जा रहा है।
 
इसके अलावा 10 स्टॉल एग्जिबिशन में आने वाले और एग्जिबिशन लगाने वालों के लिए खाने पीने के भी लगाए जा रहे हैं। इन स्टॉलों को लगाने के लिए लोग जमशेदपुर, राची, रामगढ़, कोलकाता, रानीगंज, धनबाद, गिरिडीह, दिल्ली व अन्य स्थानों से आ रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को इस एग्जिबिशन की स्थिति और सूचना से जागरूक करने के लिए प्रेस की उपस्थिति बहुत फायदेमंद साबित होगी। जीतो की महिलाओं ने चीफ गेस्ट निशा जयसवाल धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अपना कीमती समय हमारे लिए निकला।
 
उनकी उपस्थिति हमेशा प्रेरक ही है। अंत में हम एक सफल उद्धाटन के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं। जीतो के सभी समर्थकों का सम्मान है जो इस एग्जिबिशन को सफल बनाने के लिए पूर्णता और समर्पण से पहले काम कर रहे हैं। मौके पर अध्यक्ष दीपिका जैन, चीफ सेक्रेटरी अंतिमा जैन, ट्रेजर रजनी जैन, कन्वीनर रुचि अरुण जैन, को कन्वीनर प्रीति लम्बा जैन, प्रोजेक्ट हेड्स शिल्पी जैन, पायल सेठी, संगीता छाबड़ा, प्रियंका जैन सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित हुए। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel